गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवाँ गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से वार्ड सदस्य द्वारा कथित तौर पर रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्राप्त सूचना के अनुसार, बहेरवाँ निवासी राजनाथ मिश्र ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गत 6 जून को 12 बजे दिन में वे अपनी जन वितरण प्रणाली की दुकान खोल कर बैठे थे. इसी बीच वे शौच के लिए चले गए और उनकी जगह उनका पोता आदित्य मिश्र बैठकर दुकान का संचालन करने लगा. तभी बिशुनपुरा निवासी गोविंद कुशवाहा एक मोटरसाइकिल पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ उनकी दुकान पर आए और रंगदारी के रूप में 1 क्विंटल चावल तथा 1 क्विंटल गेहूं मांगने लगे.
दुकानदार ने जब देने से मना कर दिया तो आरोपी वार्ड सदस्य ने सरकारी रजिस्टर बिक्री पंजी तथा भंडार पंजी जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए और जाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित राशन डीलर ने अपने आवेदन में बताया है कि आरोपी के द्वारा कुछ दिन पहले भी उनकी दुकान पर आकर हंगामा किया गया था और 1 क्विंटल चावल तथा 1 क्विंटल गेहूं की मांग की गई थी. जिसके बाद पंचदेवरी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव को मौके पर बुलाया गया था तथा उनके सामने यह बात प्रकाश में आई थी कि आरोपी पंचायत का वार्ड सदस्य है. जो अपने पद का दुरुपयोग कर रंगदारी के रूप में गरीबों का अनाज गलत तरह से वसूल करना चाहता है. जिसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने यह आश्वासन दिया था कि आरोपी को उक्त दुकान से हटाते हुए पंचायत के किसी दूसरे दुकान से संबद्ध कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।