गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उस गांव को कंटेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । जिससे पूरे प्रखण्ड में हड़कम्प मचा हुआ है प्रखंड के रामचंद्रपुर, वृंदावन ,भेड़िया,व शुकुलवा गांव में पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास को सील किया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज एक साथ पांच मिलने से कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है।जिसमे रामचंद्रपुर गांव में दो,वृंदावन में एक,भेड़िया में एक तथा शुकुलवा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।
रामचंद्रपुर , भेड़िया और बृंदाबन के मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।जबकि शुकुलवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज को हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीएम राहुल सिन्हा ,बीडियो मनीष कुमार सिंह व थाने के एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू रामचंद्र पुर गांव में पहुंचकर, घोषित किए गए, कंटेमेंट जोन में मिले पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास एरिया को सील कर दिया । आसपास के सभी लोगों का कोरोना जांच कराया गया।मौके पर बीसीओ दीपक कुमार और यूनिसेफ के संजय कुमार सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।