गोपालगंज: थावे में लूट को ले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आभुषण व्यवसायी ने सभी प्रकार की दुकाने बंद करने का किया ऐलान

0

गोपालगंज थावे थाने के थावे बाज़ार में आभुषण दुकान से लूट के मामले को लेकर सभी व्यवसाइयों ने शनिवार से दुकानें बंद करने का ऐलान किया।बता दें की थावे बाज़ार के आभूषण व्यवसायी ललन प्रसाद की जय मां दुर्गे ज्वेलर्स दुकान में बाइक सवार चार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर सोने चांदी व नगदी रुपए लूट ली थी।जिसमे पुलिस द्वारा अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने को लेकर नाराज आभुषण व्यवसाईयों ने शनिवार से बाज़ार की सभी दूकानों को अनिश्चित कालीन बंद करने का ऐलान किया।व्यवसाइयों का कहना है,की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ जब तक माल बरामद नही करती है तबतक थावे बाज़ार की सभी दुकाने अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकान बंदी को लेकर सभी आभूषण व्यवसायी पूरे थावे बाज़ार स्टेंशन रोड,थावे बस स्टैंड पर घूमकर शनिवार के दिन से दुकान बंद करने का अल्टीमेटम दुकानदारों को दिया।लूट से नाराज ब्यवसाईयो ने शुक्रवार को भी अपनी अपनी आभुषण दुकाने बंद रखी।मौके पर आभुषण व्यवसायी ललन प्रसाद,विदेशीटोला मुखीया मनीष कुमार गुप्ता,गप्पू गुप्ता, नारायण जी प्रसाद, अभिमन्यु गुप्ता,ओमप्रकाश सोनी,मनीष गुप्ता,प्रिंस कुमार, बिजय सोनी,रामनरेश गुप्ता, पाशपति गुप्ता अनिरुद्ध सोनी सहित थावे बाज़ार के सभी आभुषण ब्यवसाई के साथ ही अन्य ब्यवसाई शामिल रहे।