गांव में लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख
गोपालगंज: जिले के थावे प्रखड के पंचायत फुलुगनी के पश्चिम टोला फुलुगनी में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।बताया जाता है की फुलुगनी गांव के परमेश्वर प्रसाद बारी, की आवासीय झोपड़ी में गुरुवार की सुबह आठ बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।देखते ही देखते आग की लपट काफी विकराल रूप पकड़ लिया।स्थानीय लोगों ने थावे थाने में अग्नि शाम सेवा को फोन किया। मौके पर पहुंची अग्नि शाम सेवा और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक आवासीय झोपड़ी में रखा लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
पीड़ित महिला शामा देवी ने बताया कि अपने बेटी निशा कुमारी की शादी के लिए खेत बेचकर पेटी में दो लाख तीस हजार रुपये, रखा गया था।जिसकी शादी मई माह में 24 तारीख को करना था।शादी में देने के लिए रखा सोफा सेट, पलंग, टेबल, सहित सारा सामान, तथा पांच थान सोने के गहने, कपड़ा, 24 बोरे धान, चार बोरे गेंहू, दो बोरा चावल, एक मोटर साइकिल, बर्तन, सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।बिजली कंपनी के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। वही अंचलाधिकारी गगेश झा ने बताया कि आग लगने की जांच पड़ताल की जा रही है।