गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के वृंदावन पंचायत के मलाही टोला गांव के दुर्गा मंदिर से निकला कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल।यह आयोजन नन्हकू बाबा के तरफ से चैत नवरात्र को लेकर किया गया।जिसमें सोमवार की सुबह पंचायत के कई गांवों के कुंवारी कन्याओं के साथ महिलाएं भी कलश यात्रा में भाग लिया।हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं में कनिष्का कुमारी, सीमा कुमारी,निशा कुमारी नीतू कुमारी, रीमा कुमारी,निभा कुमारी,लालमती कुमारी,लालशा कुमारी, पिंकी कुमारी, सहित अन्य कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई।
जो कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर वृंदावन बथान, वृंदावन मौजे,सहित आधा दर्जन गांवो से होकर गुजरी कलश यात्रा के दौरान भक्तो द्वारा जय श्रीराम व हर हर महादेव के नारे से पूरा महौल भक्तिमय हो गया।वही कलश यात्रा दाहा नही में पहुंची।जहां पर आचार्य विद्या दुबे व राघो दुबे द्वारा मंत्रोच्चार कर जला अभिषेक कराया।कलश यात्रा मंदिर में पंहुचकर यज्ञमान लालबाबू यादव पत्नी के साथ मंडप पर बैठकर पूजा पाठ कराया गया।कलश यात्रा के दौरान वीरेंद्र यादव,रामपुकार, वरिष्ठ साह,कमल यादव,सुरेश साह,जयकिशुन साह,व नवयुवक सहित काफी संख्या में लोंगो शामिल हुए।