गोपालगंज: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भूतत्व एव खनन मंत्री जनक राम ने शनिवार के दिन थावे दुर्गामंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की। तथा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए देश से कोरोना महामारी को समाप्त करने की थावे वाली मां से प्रार्थना की। इस अवसर पर मंत्री ने मुकेश पांडेय, योगेंद्र पांडेय, विनोद पांडेय, विकास पांडेय, अनिल पांडेय, राहुल पांडेय, सहित दर्जनों पुजारियों को मां का चुनरी(गमछा) देकर सम्मानित किया।गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए मंत्री ने कहा कि शास्त्रों में गुरू को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। इसीलिए कहा गया है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताय। गुरु ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति है, जो हमे जीवन और भगवान दोनों से साक्षात्कार कराने में मदद करते थे। यहीं कारण है कि सनातन धर्म में गुरु को सर्वोपरि माना गया है। एक शिष्य के जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरी होता है।
शिष्य के जीवन में गुरु के महत्व, एवं शिष्य के प्रति गुरु के प्रेम की तुलना संसार की किसी भी वस्तु से नहीं की जा सकती। वहीं एक शिष्य सदैव अपने गुरु के प्रेम एवं अनुग्रह का ही अनुरागी होता है। गुरु पूर्णिमा एक ऐसा ही शुभ पर्व है जो कि एक शिष्य को अपने गुरु के प्रति प्रेम एवं भावों को प्रकट करने का शुभ अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जो गुरुओं को सम्मान नही करता वह कभी भी तरक्की नही करता है।उन्होंने गुरुओं से निवेदन किया कि आप लोग ऐसे शक्ति दे कि तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने।उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा से प्राथना की है कि कोरोना का तीसरा वेग से मुक्ति दिलाए।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, उमेश प्रधान, प्रकाश लाल,संदीप कुमार गिरि,ओमप्रकाश राय, गप्पु शाही,मनीष कुमार,शिवजी राम,अशोक पांडेय, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।