गोपालगंज: पत्रकार की फेसबुक आईडी हैक कर रुपये की मांग

0

साइबर अपराधियों ने इमरजेंसी बता कर रिश्तेदारों व मित्रों से मांगे रुपये

गोपालगंज: साइबर अपराध का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.पंचदेवरी में शुक्रवार की रात साइबर अपराधियों ने एक दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार अजीत दुबे की फेसबुक आइडी हैक कर ली.इसके बाद इनके मित्रों व रिश्तेदारों से रुपये की मांग शुरू कर दी.पत्रकार ने बताया कि साइबर अपराधियों ने फेसबुक आइडी के साथ मेरी तस्वीर भी टैग कर दी और फिर मित्रों व रिश्तेदारों के पास रुपये के लिए मैसेज करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधी तत्काल जरूरत बता कर रुपये की मांग कर रहे थे.इमरजेंसी समझ कर कई रिश्तेदारों व मित्रों ने पत्रकार को फोन किया.उनलोगों ने बताया कि फेसबुक पर रुपये की मांग की गयी है.मैसेंजर से मैसेज आया है,जिसमें इमरजेंसी बताया जा रहा है.इसकी जानकारी होने के बाद पत्रकार अजीत दुबे ने तत्काल सबको फोन कर रुपये भेजने से मना किया.साथ ही अपनी आइडी के माध्यम से सबको यह जानकारी दी कि मेरी फेसबुक आइडी हैक कर ली गयी है.साइबर अपराधियों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है.इस मामले में पत्रकार अजीत दुबे ने थाने में शिकायत भी की है.