गोपालगंज: जनता दरबार में जमीन विवाद के मामलों की हुई सुनवाई

0
  • भोरे में कुल ग्यारह मामलों में से चार का सीओ व थानाध्यक्ष ने किया निष्पादन
  • उचकागांव में मामलों की सुनवाई के बाद दोनों पक्षों को नोटिस भेजने का निर्णय

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद से जुड़े मामलों को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जमीन विवाद से जुड़े कुल 11 मामलों की सुनवाई की हुई। जिसमें से चार मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। शनिवार को भी भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह व सीओ चंद्रभानु कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। सीओ चंद्रभानु कुमार ने बताया कि इस जनता दरबार में कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें चार मामलों का निपटारा कर दिया गया। मौके पर सीआई धनन्जय कुमार आदि मौजूद थे। उचकागांव में थाना परिसर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के जमीन विवाद से संबंधित आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान थाना क्षेत्र के बलेसरा जहरूले हाता के मोहम्मद इलियास के द्वारा अपने भाई मोहम्मद इमामुद्दीन के विरुद्ध बंटवारा में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी बचन चौधरी के द्वारा अपने जमीन पर प्रतिवादी कालीचरण चौधरी के विरुद्ध कब्जा करने का आरोप लगाया गया। परसौनी खास के पिपराही टोला के महेश्वर महतो के द्वारा ललिता सिंह के विरुद्ध खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया गया। सभी मामलों में सुनवाई करने के बाद सीओ रवीश कुमार के द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले जनता दरबार में कागजात के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद भी थे|