गोपालगंज: दुकानदार बिना मास्क के पकड़े जाएंगे, तो दुकाने होगी सील

0

गोपालगंज: स्थानीय प्रखंड के थावे बाज़ार से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजारों में बिना मास्क के पकड़े गए दुकानदारो की दुकान सील होगी।बीडियो मनीष कुमार सिंह ने बताया कि थावे बाज़ार में कोई भी दुकानदार बिना मास्क के पकड़ा गया,तो दुकान को तीन से सात दिन के लिए सील कर दिया जाएगा।तथा उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।इस नियम को दुकानदार व ग्राहकों को हर हालत में पालन करना जरूरी है।उन्होंने बताया कि इसके लिए टीम गठित कर दी गई है, जो हर घन्टे औचक निरीक्षण करती रहेंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अब बिना मास्क के बाज़ार में कोई व्यक्ति पकड़ा जाएगा,तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा।बस,टेम्पू, ई रिक्शा चालक भी बिना मास्क पहने पकड़े जाने, पर जुर्माना के साथ उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।इन सभी गाड़ियों पर बिना मास्क के चालक, कॉन्ट्रेक्टर या सवारी पकड़े गए, तो सबसे पहले गाड़ी को जब्त किया जाएगा।सभी पर जुर्माना लगाया जाएगा।इस दौरान अपर समाहर्ता राहुल सिन्हा, बीडियो मनीष कुमार सिंह, बीसीओ दीपक कुमार, व एसआई शेलेन्द्र कुमार पप्पू के नेतृत्व में थावे बस स्टैंड पर दुकानदार व बाइक चालकों से बिना मास्क पहनने वाले 15 लोगों से 750 रुपये जुर्माना वसूल की गई।