गोपालगंज:- ट्रैक्टर ले जाने से रोका तो चालक ने तीन लोगों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, दो की मौत, एक गंभीर

0

ट्रैक्टर चालक के घर को घेरे हुए हैं मृतक के परिजन

गोपालगंज: गेहूं के खेत में ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर ट्रैक्टर चालक ने दो लोगों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि 10 वर्षीया बच्ची को अधमरा कर दिया। घटना गांपालगंज के विजयीपुर थाने के बगल के गांव माड़र की है। मृतकों में 70 वर्षीय जनकधारी यादव और सोला साहनी हैं। गंभीर रूप से जख्मी बच्ची का नाम रागिनी कुमारी है, जो मृतक जनकधारी यादव की पोती है। वह जनकधारी के सबसे छोटे लड़के महंथ यादव की बेटी है। वही घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अफजल अंसारी फरार हो गया है। मृतक के परिजन अफजल के घर को घेरे हुए हैं। विजयीपुर थानाध्यक्ष घटना के बाद से ही अफजल के घर पर पुलिस बल के साथ कैम्प किए हुए हैं। देर शाम हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार भी पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने में लगे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक अफजल अंसारी जनकधारी यादव के गेहूं के खेत के बीच से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। जनकधारी यादव ने अफजल को किनारे से ट्रैक्टर ले जाने के लिए कहा, लेकिन अफजल अंसारी बीच खेत से ही ट्रैक्टर ले जाने पर अड़ गया। इसी बात को लेकर गाली-गलौज होने लगी। आवाज सुनकर सोला साहनी बीच-बचाव करने पहुंचे। मृतक की पोती रागिनी कुमारी भी दौड़कर वहां पहुंच गई। इसी बीच अफजल ने गाली देते हुए ट्रैक्टर जनकधारी और सोला साहनी के ऊपर चढाकर उन्हें मार डाला। बच्ची रागिनी जान बचाकर भाग रही थी तो उस पर भी ट्रैकटर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर चढ़ने के बाद जनकधारी यादव व सोला साहनी दोनों ने खेत में ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रागिनी कुमारी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। वही मृतक के परिजनों की मांग है कि जबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे।