गोपालगंज: बीआरसी थावे में आयोजित बैठक में प्रखण्ड के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में भौतिक संसाधन एवं शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और गुरुवार को शिक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा विद्यालय जाँच किया जाएगा । जाँच में कमी पाए जाने पर शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पर कार्यवाई की जाएगी।
विद्यालय में बच्चों का ठहराव होना चाहिए बैठक में चाहरदीवारी, नल जल योजना, नामांकन अभियान, अतिक्रमण आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी। इसके साथ ही बैठक को बीइओ चन्द्रभूषण शर्मा और बीआरपी राकेश भारती ने भी संबोधित किया। बैठक में बीआरपी दामोदर मिश्रा, लेखापाल शैलेंद्र कुमार मधुकर, सीआरसीसी कन्हैया लाल, रविन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, मनोज त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ प्रसाद, बच्चन साह, संजय श्रीवास्तव, शशि भूषण सिंह, अमरेश राम, राजाराम माँझी, परमानंद सहनी आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।