गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी गाँव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक महिला को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में घायल महिला को रेफरल अस्पताल कटेया में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार, परसौनी गाँव निवासी विजय चौहान की पत्नी दुर्गावती देवी ने गत शुक्रवार को दिन में कपड़ा धोकर घर से बाहर सूखने के लिए डाल दिया था. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. जिसके बाद दुर्गावती देवी कपड़ा उठाने चली गई, लेकिन जब तक वो कपड़ा उठाती तब तक वो भीग चुका था. फिर उन्होंने कपड़े को बाहर से लाकर घर के बरामदे में सूखने के लिए पसार दिया.जिसमें से पानी की कुछ बूंदें घर के बरामदे में रखे महिला के जेठ राजेंद्र चौहान के पलंग पर गिर गई.
बकौल परिजन, इसी बात को लेकर राजेंद्र चौहान की पत्नी व पीड़ित महिला से कहासुनी शुरू हो गई. महिलाओं के बीच हो रही यह कहासुनी जल्द ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई और राजेंद्र चौहान के परिवार वालों ने पीड़िता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पीड़िता का सर फट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पीड़िता को उपचार हेतु रेफरल अस्पताल कटेया में भर्ती कराया. लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं महिला की स्थिति अब भी चिंताजनक बताई जा रही है।