गोपालगंज: सुपौली पंचायत के बरहिमा गांव में कैंप लगा किसानों को मिट्टी जांच से संबंधित जानकारियां दी गई ।कैंप के दौरान संयुक्त कृषि निर्देशक सारण के पदाधिकारी पहुंच किसानों को मिट्टी जांच की जानकारी देते हुए कहा कि मिट्टी के जांच के बाद किसान खेत में कौन से खाद एवं बीज प्रयोग कर अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त कर सकता है ।यह मिट्टी जांच के बाद ही स्पष्ट होता है।मिट्टी जांच कार्य कृषि विभाग द्वारा निशुल्क कराया जा रहा है ।
इसका लाभ किसान अधिक से अधिक उठाएं।तभी सभी किसानों की आमदनी बढ़ सकती है ।उन्होंने मिट्टी जांच के तरीके भी किसानों को बताया और मिट्टी जांच के बाद आवश्यकतानुसार खाद बीज का प्रयोग कर अधिक से अधिक फसल उत्पादन के तौर तरीके बताएं कैंप में कृषि समन्वयक रिचा कुमारी ,किसान सलाहकार उपेंद्र सिंह के अलावे कई किसान व कृषि विभाग के कर्मी भी मौजूद थे।