गोपालगंज: चनावे मंडलकारा का निरीक्षण, सभी बंदियो को अगरबत्ती और स्वेटर भेंट किया गया

0

गोपालगंज: चनावे मंडल कारा में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कारा का गहन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया। महिला कक्षपाल सुषमा के द्वारा अत्यंत सुमधुर गीत गाया गया और पूजा एवं शोभा द्वारा मंचसंचालन किया गया। बंदियों ने माननीय न्यायाधीशों को कारा की बगिया से स्वयंनिर्मित पुष्पगुच्छ भेंट किए। कार्यक्रम में बंदियों द्वारा सुमधुर और भावपूर्ण संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करके चार चाँद लगा दिए। ज्ञातव्य है कि मंडल कारा गोपालगंज में सभी आधुनिक म्यूज़िक उपकरणों से युक्त बैंड है और कारा में नियमित रूप से भजन कीर्तन होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों को सम्बोधित करते अत्यंत सरल एवं सारगर्भित शब्दों में आत्मसुधार एवं सम्पूर्ण न्याय की अवधारणा समझायी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव  ने भी बंदियों को सम्बोधित किया। विदित हो कि सचिव द्वारा माह में एक या दो बार नियमित रूप से कारा भ्रमण किया जाता है और इनके प्रयासों से अनेको बंदियो को निशुल्क अधिवक्ता मिल चुके है। कार्यक्रम में न्यायाधीशों ने अगरबत्ती उद्योग, नवप्रारंभित स्वेटर उद्योग तथा कारा बाग़वानी का मुआयना किया गया और अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गयी। सभी को अगरबत्ती और स्वेटर भेंट किया गया। इसकी जानकारी मंडलकारा अधीक्षक अमित कुमार ने दी।