गोपालगंज: सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्देश

0

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने चार दिनों के अंदर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने का निर्देश अभियंताओं को दिया है। उन्होंने अभियंताओं को मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के बाद उसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने तथा उसकी के माध्यम से कर्मियों की हाजिरी बनाने की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गत अगस्त माह में जिले में आई बाढ़ के दौरान जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सड़कों की मरम्मत में सुस्ती पर चिता प्रकट करते हुए अभियंताओं को यह कार्य चार दिनों क अंदर पूर्ण करने को कहा। ज्ञातव्य है कि बाढ़ से जिले के तीन अंचलों बैकुंठपुर, बरौली व सिधवलिया में अधिक तबाही मची थी। अकेले इन्हीं तीन प्रखंडों में करीब 180 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें से करीब 125 सड़कों की मरम्मति करा दी गयी है। जबकि करीब 55 सड़कों की मरम्मति का कार्य अब भी लंबित है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएस व स्वास्थ्य प्रबंधक को सदर अस्पताल का रख रखाव निर्धारित किए गए मानक के अनुसार करने का निर्देश दिया। साथ ही रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेट्रिक मशीन लगाने तथा एएनएम, जीएलएम, ममता एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह, एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।