गोपालगंज: जिले में 4 केंद्रों पर होगी आईटीआई की प्रवेश परीक्षा

0
exam

थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की होगी जांच

गोपालगंज: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद के द्वारा 4 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाएगा। परीक्षा जिले के 4 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार माहौल में आयोजित करने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर पुलिस बल के साथ साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी। आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 2902 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा के लिए कमला राय कॉलेज, महेन्द्र महिला कॉलेज, डीएवी हाई स्कूल, एमएम उर्दू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वही मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रवेश के क्रम में सभी अभ्यर्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा तापमान की जांच की जाएगी। अगर किसी का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस या 99.4 फारेनहाइट या किसी प्रकार का कोविड लक्षण पाए जाने पर उन्हें हॉल में आइसोलेशन के नियमानुसार अलग बैठाकर परीक्षा लिया जाएगा।