गोपालगंज : गोपालगंज सदर अनुमंडल स्थित थावे जंक्शन को आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित करने की मांग लोकसभा में उठी है। इसके साथ ही थावे जंक्शन को विकसित कर यात्री सुविधा बढ़ाने की भी मांग की गई है। यह मांग गोपालगंज के जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में की है।
जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में कहा कि गोपालगंज के थावे जंक्शन को आदर्श स्टेशन योजना के तहत जोड़कर इसको विकसित किया जाए। यहां पर वाशिंग पिट की स्थापना की जाए। वाशिंग पिट का स्थापना होने से गोपालगंज से भी देश के महानगरों के लिए कई ट्रेनें खुल सकेंगी।
‘विकसित किए जाने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल हो थावे जंक्शन’
उन्होंने कहा कि आज देश में 1253 स्टेशनों को विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। जिसमें से 1181 स्टेशनों को विकसित किया जाएग। इस सूची में गोपालन के इस थावे जंक्शन को भी शामिल किया जाए। इससे जिले के यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
लालू प्रसाद यादव ने शुरू की थी थावे जंक्शन को विकसित करने की कवायद
बता दें कि थावे जंक्शन को पहले भी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी डीआरएम ऑफिस खोलने और विकसित करने की कवायद शुरू की थी। जो आजतक लंबित पड़ा हुआ है। लेकिन अब लोकसभा में जदयू सांसद आलोक कुमार सुमन के इस पहल के बाद थावे जंक्शन के विकसित होने की उम्मीद जगी है।
थावे जंक्शन से गोरखपुर और पटना के लिए ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा
वर्तमान में थावे जंक्शन से गोरखपुर और पटना के लिए ही ट्रेनों का परिचालन हो पा रहा है। लेकिन महानगरों के लिए अभी कोई ट्रेन यहां से नहीं खुल पा रही है। सांसद की इस पहल के बाद थावे जंक्शन से कई सुपरफास्ट ट्रेनों के खुलने की उम्मीद जग गई है।