गोपालगंज: बिहार में लोजपा की सरकार बनी तो सभी भ्रष्टाचारी जेल जायेंगे | साथ ही सरकार राज्य में ही रोजगार के अवसर पैदा करेगी | ताकि बिहार के मजदूर या युवा दूसरे प्रदेश में पलायन नहीं कर सके। उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हथुआ विधानसभा क्षेत्र के बरवा कपरपुरा के खेल मैदान में चुनावी सभा के दौरान कही| वह लोजपा उम्मीदवार रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे| उन्होंने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार नल जल योजना व नली गली योजना में उलझे हुए है जबकि दूसरा राज्य तकनीक विकसित कर तेजी से विकास कर रहा है। आज जरूरत है बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने की।
उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सात निश्चय योजना में काफी भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए । इसमें दोषी लोगों को जेल भेजनें की कार्रवाई होनी चाहिए। अगर नीतीश कुमार भी दोषी पाए गए तो वह भी जेल जायेंगे। चिराग ने कहा कि शेर का बच्चा हूं जंगल चिर कर निकल जाऊंगा। कुछ लोग लोजपा को हल्के में ले रहे है, यह चुनाव के बाद पता चलेगा। बिहार में लोजपा – भाजपा की सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार राज्य में ही उद्योग लगाएगी। चिराग ने लोजपा उम्मीदवार रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर को वोट देने की अपील की। मौके पर पार्टी के प्रभारी मोहम्मद अजीम, डॉ अरविन्द कुमार राठौर, लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज़ अहमद कैफी,पवन पांडेय, नगर अध्यक्ष रघुवर पड़ित, लोक गायक बिजेंद्र गिरी, रवि रंजन, अभिषेक सिंह, विशाल राय, सुभाष चौहान, शाहजाद, सोनू, अतुल आदि थे। मंच का संचालन साहिल तथा अध्यक्षता क्रन्तिकारी बाबा ने किया।