गोपालगंज: दीपोत्सव के बाद सोमवार को पूरे जिले में लेखनी के देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा परंपरागत ढंग से की गई। भगवान चित्रगुप्त मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने लेखनी के देवता की पूजा-अर्चना कर सुखद भविष्य की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित हवन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल चित्रांश समाज के तत्वावधान में किसी भी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।
भगवान चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित पूजन कार्यक्रम में चित्रगुप्त समाज के कई प्रमुख लोगों के अलावा जयप्रकाश श्रीवास्तव, मन्नू श्रीवास्तव, सोनू कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव , शशिकांत श्रीवास्तव, सुबाष श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद तथा आदर्श श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसी प्रकार जयप्रकाश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में भगवान चित्रगुप्त की पूजा पूरे हर्ष व उल्लास के साथ की गई। इस मौके पर पूजा समिति की ओर से एक बैठक भी हुई, जिसमें कायस्थ समाज के उत्थान व एकजुटता पर विशेष बल दिया गया। जिले के सभी प्रखंडों में भी भगवान चित्रगुप्त की पूजा- अर्चना श्रद्धा के साथ की गई।