गोपालगंज: चुनाव कार्य से मुक्ति के लिए आवेदन देने वाले कर्मियों की हुई मेडिकल जांच

0

डीएम द्वारा गठित मेडिकल टीम ने डीडीसी की अध्यक्षता में की जाँच

गोपालगंज: पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर कतिपय मतदान पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उल्लेख करते हुए निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया था जिसे लेकर आज दिनांक 18/09/2021 को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा गठित मेडिकल टीम ने उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया।यह मेडिकल टीम दिनांक 18/09/2021 से 19/09/2021 तक कौशल विकास केंद्र में उपस्थित रहकर निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन पत्र समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों की सम्यक जांच करेगी।जांच के प्रथम दिन कुल 206 मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों की मेडिकल जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिविल सर्जन गोपालगंज द्वारा नियुक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के झा व जनरल फिजिशियन डॉक्टर सनाउल मुस्तफा द्वारा मेडिकल जाँच की गई।मेडिकल जांच के दौरान मुख्य रूप से किडनी, ब्लड प्रेशर, हड्ड़ी रोग, हृदय रोग, दिव्यांगता, ब्लड सुगर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित कर्मियों की जाँच की गई।आवेदन देने वाले कर्मियों ने पंक्ति में खड़े होकर बारी बारी से अपनी जाँच करवाई। मेडिकल टीम के जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्मियों के फिट या अनफिट होने का निर्णय लेंगे। कार्मिक कोषांग के जनार्दन बाबू,अब्दुल मन्नान,सत्येंद्र कुमार सिंह,उमाकांत तिवारी, शशि कुमार, अमित कुमार साह द्वारा अन्य दायित्वों का निर्वहन किया गया।