गोपालगंज : थावे दुर्गा मंदिर परिसर में एसडीओ उपेन्द्र पाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे दुर्गा मंदिर स्थित सभी गेस्ट हाउस मालिक शामिल हुए।बैठक में उपस्थित सभी गेस्ट हाउस मालिक से एसडीओ न कहा कि रजिस्टर संधारित होना चाहिए।रजिस्टर को सत्यापित करना अनिवार्य है।रजिस्टर में शादी के समय दोनो पक्षो का डिटेल रहना जरूरी है।शादी करने वालो लोगो का मंदिर कार्यालय में निबंधन करना अनिवार्य है।शादी करने वालों लोगो को निबंधन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।सभी प्रमाण पत्र ऑन लाइन रहेगा।कभी भी जरूरत पड़ने पर अपना ऑन लाइन निबंधन ले सकते है।शादी करने आए दोनो पक्षो से आधार कार्ड लेना अनिवार्य है।शादी विबाह व इंगेजमेंट आदि सभी कार्यक्रम के लिए शुल्क निर्धारित कर दी गई है।
निर्धारित शुल्क जमा करने के वाद मन्दिर कार्यालय से रसीद प्राप्त होगा। विबाह के लिए 151 रुपये एवम मुंडन व सगाई सहित सभी मांगलिक कार्य के लिए 51 रुपये शुल्क लगेगा। सभी सभी गेस्ट हाउस मालिक साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।पूरे मन्दिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है।एसडीओ ने बताया कि सभी गेस्ट मालिक को अपना अपना डिटेल जमा कर दे।सभी गेस्ट हाऊस मालिक अपने अपने आगे डस्टबिन रखेगे। ताकि साफ सफाई बनी रहे। मन्दिर परिसर के सभी दुकानों को सुसज्जित ढंग से सजाया जाएगा इसका डीपीआरओ बनकर तैयार है।दूर दराज से दर्शन करने आने वाले भक्त इसकी सुंदरता का वर्णन दूसरे जगह पर जा कर करे। मौके पर समिति के दरोगा सिंह,संदीप कुमार गिरी, दुर्गा गेस्ट हाउस ,सत्येंद्र सिंह, प्रयाग साह, रामायण सिंह,धनंजय साह, देवराज साह, सत्यनारायण पूरी,बिपिन लाल,सिपाही साह, शेषनाथ शर्मा व नंदजी प्रसाद सहित गेस्ट हाउस मालिक शामिल थे।