गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड में प्लस पोलियो अभियान व टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बीडियो ने किया बैठक।मंगलवार को बैठक में बीडियो मनीष कुमार सिंह ने बताया की 27 जून से शुरू होने वाले प्लस पोलियो के साथ साथ टीकाकरण को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया एवम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई। बीडियो ने बताया की चाहे प्लस पोलियो हो या टीकाकरण जन प्रतिनिधि अपने अपने पंचायतो में 0 से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा का खुराक पिलाने को लेकर जागरूक करें।
ताकि किसी तरह की परेशानी आशा कार्यकर्ताओं के साथ नही हो।इसके साथ ही कोरोना बैक्सीन लगाने को भी जन प्रतिनिधि अपने पंचायत वासियों को जागरूक कर बैक्सीन दिलाने में मदद करने की अपील की।बैठक में डब्लू एचओ के पदाधिकारी,यूनिसेफ के संजय सिंह, बीसीओ दीपक कुमार, मुखिया उमेश यादव,महमद कुरैश और पुष्पा देवी सहित प्रखंड़ के मुखिया, कार्यपालक सहायक एवं प्रखड़ कर्मी शामिल थे।