गोपालगंज: पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने मांझागढ़ कोइनी कौटल्य पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किसान सभा के आयोजन कर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग की देन है कि बरौली बिधान सभा से रामप्रवेश राय को जीता कर सरकार बनाने का मौका दिया। हमलोगों ने आप लोगो से वादा किया था कि सरकार बनने पर 20 लाख रोजगार देगे। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।आज बिहार में लोग कोरोना से नही डर रहे है। इस लिए कि मैं स्वास्थ्य मंत्री रहकर स्वास्थ्य विभाग में अच्छा काम किया। कोरोना से बचाव हेतु हर व्यवस्था किया। जिसके वजह से आज बिहार में कोरोना का असर नही है।
एनडीए की सरकार कभी भी जनता की हित का कार्य करती है और करती रहेगी हमारे प्रधानमंत्री ने जो तीन कानून किसानों के हित मे लागू किया है। इस से किसानों के आय बढ़ेगी तथा किसान अपनी अच्छी कीमत पर कही भी अनाज बेच सकेंगे ।परन्तु हमारी बिरोधी पार्टियां किसानों को दिग्भर्मित करने का कार्य कर रही है। इस लिए आप लोगो से अपील है कि बिरोधी पार्टी के दिग्भर्मित करने के चक्र में न फंसे। इस मौके विधायक रामप्रवेश राय पूर्व सांसद जनक राम आदित्य नरायण पांडे बिधायक सुबास सिंह भजपा नेता कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह करजित सिंह उर्फ व्यास सिंह देबेशकान्त सिंह विनोद सिंहअमर सिंह प्रदीप श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों किसान थे ।