गोपालगंज: थावे स्थानीय थाने के गजाधर टोला गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में घायल सुनैना देवी ने कुंदन मांझी, रंजन मांझी व पंकज मांझी सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है।
विज्ञापन
आरोप लगाया है कि वह और उसकी पुत्री सयान्ति देवी और सीता देवी खेत में रोपनी करने के लिए गई थीं। इस दौरान गांव के ही अमरजीत मांझी व विकास मांझी पूर्व के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर उसे व उसकी दो पुत्रियों को मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।