गोपालगंज: कुचायकोट में गोलीकांड का नामजद आरोपी गिरफ्तार

0

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव में 29 दिसंबर की रात हुए गोलीकांड के नामजद आरोपी को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी कुचायकोट गांव का ही निवासी गुलाब अली उर्फ छोटन आलम बताया जाता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विदित हो की कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी फातिमा खातून अपने ससुर रुस्तम अली और चार बच्चों के साथ घर पर रहती हैं जबकि उनका पति अनवर अली विदेश में रहकर काम करता है। बताया जाता है कि 29 दिसंबर की देर रात घर के बरामदे में सो रहे रुस्तम अली को किसी ने गोली मार दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किया था ।इस मामले में पुलिस ने रुस्तम अली को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट भेजा जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया । गोपालगंज सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख रुस्तम अली को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था। इस मामले में फातिमा खातून ने कुचायकोट गांव निवासी गुलाम अली उर्फ छोटन आलम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुचायकोट गांव में छापेमारी कर गोली कांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।