गोपालगंज: प्रखण्ड के शेर गाँव की बेटी ने नवादा जिले के हिसुवा बिधान सभा से कोंग्रेस पार्टी की विधायिक बन कर प्रखण्ड का नाम रोशन किया है । इसके विधायिका चुने जाने पर उनके परिजनों सहित पूरे प्रखण्ड में खुशी की लहर जगी है। बताते चलें कि प्रखण्ड के शेर गाँव के मदन मोहन राय की पुत्री का विवाह नवादा जिले के हिसुवा निवासी आदित्य सिंह, पूर्व पशुपालन मंत्री के पुत्र शेखर सिंह के साथ सन 2000 में हुआ था । नीतू शेर में ही विवाह से पूर्व राजनीति शास्त्र से स्नातक कर गयी थी । उनकी रुचि राजनीति में काफी थी , उस समय ससुर आदित्य सिंह बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री थे ।
सन 2006 में पंचायती राज्य व्यवस्था के अंतर्गत जिला पार्षद का चुनाव जीती और नवादा का 2006 से 2011 तक जिला पार्षद अध्यक्ष का कमान संभाली। इस तरह उनकी राजनीति दौर जारी रहा। अबकी बार उन्हें नवादा के हिसुवा से कोंग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला। ससुर श्री की प्रेरणा और उनकी मिहनत रंग लाई ।उन्होंने भारी बहुमत से विधायक बन कर दिखा ही दिया। उनके विधायक बने जाने पर खुशी की लहर जगी है । खुशी मनाने वालों में नितिन राय, चन्द्रिका राय सहित उनके परिजन शामिल हैं ।