गोपालगंज:- एनडीए की सरकार ने बदल दी है बिहार की तस्वीर: सांसद मनोज तिवारी

0

गोपालगंज: एनडीए की सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है. आज खुद को बिहारी कहने पर शर्म नहीं,बल्कि गर्व महसूस होता है.ये बातें दिल्ली के सांसद व सिने अभिनेता मनोज तिवारी ने शनिवार को कुचायकोट विधानसभा के पंचदेवरी में जदयू के उम्मीदवार अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में जो विकास हुआ है,उसकी चर्चा आज पूरे देश में है.नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी की जोड़ी बिहार के गौरव को आसमान तक उठायेगी.विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा देने वाली पार्टी भी यहां समर्थन मांग रही है.वहीं,कुछ लोग जंगलराज के युवराज बनकर भी घूम रहे हैं, लेकिन जनता सब कुछ समझ रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस चुनाव में भी एनडीए को जोरदार समर्थन मिलेगा तथा पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. सिने अभिनेता ने कहा कि एनडीए का नारा है’सबका साथ सबका विकास’.सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को लेकर यह सरकार प्रतिबद्ध है.यदि इस बार सरकार बनती है,तो सूबे में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.मनोज तिवारी ने एनडीए के समर्थन में मतदान करने की अपील लोगों से की.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह व बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने भी चुनावी सभा को संबोधित कर अमरेंद्र पांडेय के पक्ष में वोट मांगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की.मौके पर मनोज तिवारी के निजी सचिव अभिनव मिश्र,जदयू नेता चमचम श्रीवास्तव,अशोक पांडेय,अनुग्रह नारायण दुबे,अरविंद पटेल, मनीष मिश्र,चंद्रभान मिश्र,प्रेमजी शर्मा,हरेश यादव,दीपक सिंह,झुनझुन ठाकुर,रवि प्रकाश मिश्र,हरेराम दुबे सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.