गोपालगंज जिले में चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। छठ को लेकर देश-विदेश से जिलेवासियों का आगमन हो चुका है। बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों व श्रद्धालुओं की टोली गंडक नदी समेत विभन्न जलस्रोतों पर इकट्ठा होगी।
इसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस साल पीएचसी प्रभारी ने छठ पर्व के दौरान लोगों के लिये विशेष तैयारी कर रखी है। इसके तहत रूपनछाप, बतरदेह व सरफरा बाजार स्थित घाटों पर कोविड-19 की जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन की भी सुविधा रखी गई है। ताकि, पर्व के दौरान अपनी भागीदारी के साथ लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर सकें।
पीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार पासवान ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर रूपन छाप गंडक नदी के किनारे, बतरदेह मई स्थान व सरफरा बाजार के सामने नदी के के किनारे के छठ घाट को चिन्हित किया गया है। जहां पर कोविड-19 जांच व वैक्सीनेशन दोनों की सुविधा रखी जायेगी। जिससे लोग घाटों पर जाने के दौरान या घर लौटने के समय टीका ले सकें।