गोपालगंज: मीरगंज में स्थित मीरगंज पी एस एस से मीरगंज शहर में आपूर्ति होते आ रही है विधुत अभियंता राहुल पटेल द्वारा बताया गया कि अब बदरजिमि पी एस एस से मीरगंज शहर के कुछ हिस्सो में बदरजिमि पी एस एस से आपूर्ति की जा रही है उन्होंने बताया कि मीरगंज शहर में स्थित मछलीहट्टा, लष्मीनगर, भगाड़, सोनारटोली, दखिन मोहल्ला, गल्लामंडी, नरईनिया, सिवान रोड इन इलाकों को बदरजिमि पी एस एस से जोड़ दीया गया हैं इन इलाको में नवनिर्मित पी एस एस से आपूर्ति होने लगी है मीरगंज शहर में बिजली की खपत और फॉल्ट आने पर पूरे शहर की एक साथ बिजली गुल हो जाना इन सभी परेशानियों से निज़ात पाने के लिए यह कदम उठाया गया कनीय अभियंता का कहना है कि जितना फीडर छोटा रहेगा उतना ही फॉल्ट को जल्दी सही करने में सहायता मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी काफी सहूलियत होगी।
विज्ञापन

















