गोपालगंज: थावे दुर्गा मंदिर पर ऑनलाइन ऐप हुआ लांच, एसडीओ ने किया उद्घाटन

0

गोपालगंज: ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर थावे में श्री मां दुर्गा मंदिर न्यास समिति एप की की शुरुआत सोमवार को की गई। इस एप डिजिटल का शुरुआत महिला दिवस और महिला शक्तिकरण के अवसर पर एचडी एफसी बैक के द्वारा की गई।कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम उपेन्द्र पाल ने फीता काटकर की।इस मौके पर शाखा प्रबंधक निशांत चंदा ने एसडीओ उपेन्द्र पाल को गुलदस्ता व साल देकर सम्मानित किया गया।शाखा प्रबधक गोपालगंज धर्मेद्र दुबे द्वारा,बीडियो मनीष कुमार सिंह को गुलदस्ता व साल देकर सम्मानित किया गया।जबकि मीरगंज शाखा प्रबंधक आंनद सिंह ने सीओ गगेश झा व थानाध्यक्ष विशाल आंनद को गुलदस्ता व साल देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से अब देश हो या विदेश के किसी भी शहर से मां का भक्त ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दुर्गा मंदिर में पूजा, प्रसाद,एवम मंदिर में अपने नाम से दान कर सकते है। श्री मां दुर्गा मंदिर न्यास समिति के नाम से एक वेबसाइट तैयार किया गया है।जिसमे पूरा डिटेल उपलब्ध रहेगा। बहुत जल्द ही भक्त ऑनलाइन पूजा कर सकेंगे। जिसकी तैयारी चल रही है वही एसडीओ ,सीओ, बीडियो व थानाध्यक्ष ने ऑनलाइन अपने नाम से दान कर डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की।कोई भी व्यक्ति को चौबीस घंटे में कभी भी ऑनलाइन दर्शन इस ऐप के माध्यम से कर सकता है।मौके पर ओमप्रकाश राय, जितेंद्र यादव,एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू,मुकुल कुमार, मृगेंद्र शाल्वी, रंजना शौरभ आंनद, धर्मेन्द्र दूबे, अमरेंद्र दुबे व आनंद सिंह आदि शामिल थे।