गोपालगंज: स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को भारी बारिश से धान की फसलों में जान आ गई है। जिससे प्रखंड के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वैसे तो पिछले कई दिनों से किसान बादल की तरफ एकटक देख रहे थे, परंतु बारिश नहीं हो रही थी। वहीं गुरुवार की दोपहर में प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई । कई पंचायतों में भारी बारिश की सूचना मिल रही है, तो वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है।
बारिश से एक तरफ जहां धान एवं गन्ने की फसलों में जान आ गई है, किसानों में खुशी की लहर है , तो वहीं दूसरी तरफ मौसम की पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी है। कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में भी दो से तीन फीट तक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण कटेया से भागीपट्टी जाने वाली सड़क में कई जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।