परवेज अख्तर/गोपालगंज:- श्रावण प्रारंभ होते ही गोपालगंज महादेव की भक्ति शिवभक्त डूब गए और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा| पूरा जिला शिवमय नजर आने लगा है. सावन माह का आगाज होते ही शिव भक्तों की भीड़ विभिन्न शिवालयों में पहुंचने लगी . बुधवार की अहले सुबह से ही जिले के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने भांग, धतुर और बेलपत्र के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मंगल कामना की. शिव भक्तों का काफिला बोल-बम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहा था. कोई पैदल चल रहा था तो कई ने बाइक, टेंपो, कार, जीप पर सवार होकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित शिवालय में भक्तों की भारी रही, वहीं हलखोरी साह के पोखरा स्थित शिवालय में अहले सुबह से ही भीड़ पूजा के लिये उमड़ी रही. जादोपुर रोड व ब्रह्म सती स्थान परिसर स्थित शिव मंदिरों में दोपहर तक भक्त जलाभिषेक और महादेव के दर्शन को आते रहे. बंजारी चौक, पुलिस लाइन, हजियापुर स्थित शिवालय में भी भक्तों की भीड़ देखी गयी. इसके अलावां बैकुंठपुर के सिंहासनी, डुमरिया, सिधवलिया, शेर, बरौली, बढ़ेयां मोड़, मांझा स्थित शिवमंदिर, ब्रह्म स्थान, सदर के जादोपुर, हरिहरपुर, कररिया, नवादा स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची. नवादा, हथुआ, अमवां विजयपुर, बनकटा, बंगरा, बथना कुटी, फुलवरिया, गरेया खाल, बलिवन सागर स्थित शिवालय में भारी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया.
हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे गोपालगंज के शिवालय
विज्ञापन