गोपालगंज: थावे में पंचायती राज कर्मियों को पड़ी वैक्सीन की पहली डोज

0

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को पंचायतीराज कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज पड़ी। सी क्रम में अंचलाधिकारी गगेश झा ने कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज लिया। पंचायतीराज कर्मियों की पहली लिस्ट चालीस लोगों की आई है। जिनको वैक्सीन पहली डोज दी गई। वैक्सीन की सुई पड़ने के बाद सभी कर्मियों को वेटिंग रूम में आधे घंटे से लेकर 45मिनट तक रखा गया। उसके बाद छोड़ दिया गया। इन सभी कर्मियों को वैक्सीन लेने के पहले डॉक्टर प्रभांजन शकुन्त सिंह के द्वारा हर व्यक्ति का ब्लड प्रेशर की जांच करने के बाद ही वैक्सीन कक्ष में प्रवेश कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वैक्सीन की सुई एएनम सुभावती कुमारी द्वारा दी गई। जिसमे किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना सांमने नही आई। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह ने वैक्सीन की सुई लेने वाले सभी पंचायतीराज कर्मियों से बताया कि अगले वैक्सीन के डोज तक सभी तरह का नियमों का पालन करना है। जिसमे मास्क व दो गज दूरी बनाए रखना है। कोरोना वैक्सीन की सुई लेने के बाद धीरे धीरे शरीर मेअगले 28 दिनों तक पूरा तरह से काम करना शुरू करेगा। इसलिए किसी तरह का लापरवाही नही करना है। मौके पर यूनिसेफ संजय कुमार सिंह,अंशु कुमार व पंचायतीराज कर्मी मौजूद रहे।