गोपालगंज: थावे में होली पर्व और शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक

0

गोपालगंज: आगामी होली पर्व और शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार के दिन थाना परिसर में आयोजित की गई। शांति समिति में मुखिया, सरपंच, पूर्व मुखिया, जिला पार्षद एवम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सीओ गंगेश झा ने की। बैठक के दौरान सभी लोगों से आपसी भाई चारे से होली और शबेबरात पर्व मनाने की अपील की गई। सीओ गंगेश झा ने कहा की होली आपसी भाई चारे का पर्व है। आपलोग अपने अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाए। कोविड नियम का पालन करे। वही थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा की होली के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

होली के दौरान किसी भी तरह का शिकायत मिलने पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। जहॉ जहॉ सम्वत जलाई जायगी ।वहाँ पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी।होली के दिन भी पुलिस द्वारा लगातार गशत लगाई जाएगी। अगर किसी घटना की जानकारी होने पर इसकी तुरत सूचना पुलिस को दे। बैठक के दौरान बीडीओ मनीष कुमार सिंह,संदीप कुमार गिरी, ओमप्रकाश राय, जयराम सिंह, अजय कुमार, पुष्पा देवी, महमद कुरैश,नुरुल हसन,उमेश यादव, बलिराम शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता, वीरेन्द्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र प्रसाद,श्रीराम ठाकुर और श्यामसुंदर प्रखण्ड सहित गणमान्य लोग शामिल थे।