गोपालगंज:- मार्वल से दबकर पोलदार की मौत

0

गोपालगंज: डीसीएम से मार्वल उतार रहे विजयीपुर थाने के सहडिगरी गांव निवासी एक पोलदार की दर्दनाक मौत मार्वल लदे डीसीएम पर ही हो गई। मृतक पोलदार का नाम महावीर रौनियार है जिसकी उम्र 55वर्ष है तथा गोविंद उर्फ पंथ रौनियार का पुत्र है।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पगरा के एक गल्ला व्यापारी ने बाहर से डीसीएम पर मार्वल मंगवाया था। डीसीएम से लदा मार्वल व्यापारी के दरवाजे पर खड़ा था। बुधवार की सुबह व्यापारी ने पोलदार महावीर रौनियार को बुलाया। महावीर डीसीएम से जेसे ही मार्वल उतारना शुरू किया कि जबतक अनियंत्रित मार्वल भर-भरा कर पोलदार के उपर गिरने लगा और वह जब-तक संभल पाता तबतक सैकड़ों मार्वल के टुकड़े उसके शरीर पर गिर पड़े और पोलदार मार्वल के नीचे दबकर मर गया।पोलदार की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग जबतक वहां पहुंचते तबतक पोलदार की मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आनन फानन में व्यवसायी तथा अगल बगल के लोग नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत सुनकर पगरा बाजार के व्यवसायी एकत्रित होकर पोलदार के दाह सस्कार का प्रवन्ध करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। व्यापारियों ने पोलदार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने भी व्यापारियों के साथ समझौता कराकर पोलदार को मुआवजा देने का कबूलनामा करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी पति के शव के पास विलखती हुयी रो रही थी और कह रही थी कि अब कइसे होई हमार गुजरवा हो रामा।बतादे कि मृतक की पत्नी पुष्पा देवी दिमाग की कमजोर महिला है तथा इसके दो लड़के है।पहला लड़का चौदह वर्ष का है जिसका नाम दीपक है तथा लड़की का नाम चुलबुली है जो बारह साल की है। लड़की अपने ननिहाल में रहती हैं।