गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड क्षेत्र के सभी बाज़ारों पर सीओ व बीडियो द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम दुकान खोलने एवम बंद को लेकर प्रचार प्रसार किया गया।बीडियो मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना महामारी बीमारी को लेकर बिहार सरकार द्वारा नई गाइडलाइन के तहत अब बाज़ार की दुकानें शाम चार बजे तक ही खुलेगी।इस क्रम लाउडस्पीकर के माध्यम से थावे बाज़ार,पैठान पटी, केशवपुर, कबिलासपुर, गोपालामठ, धोबवलिया, रामचंद्रपुर व बजरंग मोड़,सहित अन्य ग्रामीणों इलाकों के सभी बाज़ारों में दुकान खोलने और बंद करने की समय को बताया गया।
सीओ गगेश झा ने बताया कि शाम छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक यानी बारह घंटे नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा।इस समय विशेष जरूरी लोगों को ही आने जाने की छूट रहेगी।खासकर मरीजों को अन्य किसी भी व्यक्ति को आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।मौके पर थावे थाने के एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू व श्रीराम ठाकुर आदि पुलिस बल मौजूद रहे।