गोपालगंज: जगमनपुर गांव में संपत्ति की लालच में रिश्तेदारों ने ही पति-पत्नी को गोली मार दी। घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। रामाशंकर तिवारी और उनकी पत्नी कमला देवी को बच्चे नहीं हैं। ससुराल में जमीन मिलने की वजह से दोनों जगनपुर में ही रहते हैं। साढ़ू की बेटी की शादी के लिए वो जमीन कुछ जमीन बेचना चाह रहे थे। लेकिन उनके भाई और भतीजे इसके लिए तैयार नहीं थे। थाना क्षेत्र के महरोड़ गांव के रहने वाले रामाशंकर तिवारी(60वर्ष) निसंतान हैं। वह अपनी पत्नी कमला देवी के साथ धनसोई अपने ससुराल जगमनपुर में रहते हैं। यहां उन्हें संपत्ति मिली हुई है, जिसकी वे देखरेख करते हैं।
साथ ही निःसंतान होने के कारण अपने साढ़ू की बेटी को अपने साथ रखते हैं। उसी की शादी के लिए जगमनपुर की कुछ जमीन बेचना चाह रहे थे, जिसका विरोध उनके भाई और भतीजे कर रहे थे। जमीन को खुद के नाम पर करने के लिए दबाव बना रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की रात को जमीन बेचने को लेकर ही विवाद हो गया। इसके बाद रिश्तेदारों ने ही दंपत्ति को गोली मार दी। गोली सीधे सिर में मारी गई है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि भतीजे की ओर से गोली मारने की बात सामने आ रही है, हालांकि इस संदर्भ में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है।