गोपालगंज: मीरगंज पुलिस को एक अहम सफलता तब मिली जब मीरगंज थानाध्यक्ष शशी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक हथियार सप्लायर को दो देसी कट्टे के साथ सबेया के पास धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली गांव के कृष्णा ठाकुर उर्फ गुटुल के रूप में हुई है जो स्थानीय बड़कागांव बाजार में कथित तौर पर होम्योपैथिक का डॉक्टरी का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि वे और पु नि वीरेंद्र कुमार तथा मनोज कुमार सिंह सबेया के पास वाहनों की जांच कर रहे थे इसी क्रम में आरोपी पुलिस को देख कर अपनी बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर के पास से मीरगंज पुलिस की पूछताछ जारी है और उससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। वही गिरफ्तार अपराधी के गिरफ्तारी की सूचना पर हथुआ सीडीपीओ नरेश कुमार मीरगंज थाने पहुंचे तथा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले आरोपी गांव में घूम घूम कर होम्योपैथिक डॉक्टरी किया करता था पर जल्दी से ज्यादा कमाने की हवस में वह अपराधियों के संपर्क में आया और देसी कट्टे का कारोबार करने लगा। हाल के दिनों में वह बड़कागांव बाजार में कहने के लिए होम्योपैथी का प्रैक्टिस कर रहा था |