गोपालगंज: दुर्गा मंदिर परिसर में बन रहे किचन का निरीक्षण एसडीओ ने किया

0

गोपालगंज: एतिहातिक दुर्गा मंदिर परिसर में बन रहे रसोई घर का निरीक्षण एसडीओ ने शुक्रवार को किया।दुर्गा मंदिर के दक्षिण बन रहे रसोई का निरीक्षण के बाद एसडीएम उपेन्द्र पाल ने बताया कि मंदिर की विकास की शुरुआत की समीक्षा की गई।जिसमें मंदिर परिसर स्थित सभी दुकानों को व्यवस्थित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर पार्क व फ़्ववारे लगाया जाएगा।कार्यलय को भी व्यवस्थित किया जा रहा है।दुर्गा मंदिर की पश्चिम मंदिर से लेकर सड़क तक सभी दुकानों को व्यवस्थि की जाएगी।श्री पाल ने बताया कि जल्द से जल्द माई प्रेयर एप का लंच किया जाएगा।जिससे श्रद्धालु अपने घर बैठे या देश के किसी भी कोने से आरती,पूजा,एवं मां का दर्शन लाइव देख सकते हैं।साथ ही मंदिर कार्यलय को कंप्यूटर राईज किया जाएगा।अब श्रद्धालु कियूआर कोड के माध्यम से देश के किसी भी स्थान से मंदिर के खाते में अपना गुप्त दान दे सकते हैं।जिसकी प्रक्रिया शुरू जल्द ही कर दी जाएगी।कोई भी व्यक्ति एप के माध्यम से विज्ञापन निकलवा सकते हैं।जिसमे अष्टयाम, शादी विवाह,मुंडन,आदि सभी प्रकार के कार्यक्रम शामिल हैं।जिसके के लिए शुल्क निर्धारित किया जाएगा।एसडीओ ने सीओ को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर स्थित सभी गेस्ट हाउस मालिकों का नाम व मोबाइल नंबर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया।मौके पर सीओ गगेश झा, अमरेंद्र दुबे व संजीत कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali