गोपालगंज: ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सभी फुटपाथी दुकानों को एसडीओ ने हटवाया।गुरुवार को डीएम को पूजा अर्चना कर चले जाने के बाद सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने मंदिर परिसर स्थित सभी फुटपाथी दुकानों को हटवाया।डीएम के निर्देश के आलोक में एसडीओ ने एक सप्ताह पहले दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था। उसके वावजूद भी फुटपाथी दुकानदारो दुकान नही हटाया गया था।
जिसको लेकर एसडीओ गुरुवार को भड़क उठे और थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद व सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कुएं के पास स्थित लगी सभी दुकानों को अपने देख रेख में हटवाया।साथ ही दुर्गा मंदिर परिसर के रेलिंग के किनारे लगे सभी फुटपाथी को दुकानों को भी तीन दिनों के अंदर हटाने का एसडीओ ने अल्टीमेटम दिया गया।नही हटाने पर कानूनी करवाई की जाएंगी।पूरा मंदिर परिसर को साफ सफाई रखने का सख्त निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के सामने कोई भी दुकान नही लगेगा। पूरे मंदिर परिसर को सौंदर्यीकरण किया जायेगा।