गोपालगंज: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के आंकड़ों के बीच रविवार को कोरोना के सात नए संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमित मिले लोगों में बुजुर्ग व युवा शामिल हैं। इस अवधि में तीन लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। रविवार को संक्रमित लोगों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 124 तक पहुंच गई है। जबकि पूरे जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5622 तक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ठंड के इस मौसम में आम लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। ताकि इस संक्रामक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नवंबर माह से जिले में संक्रमण का दायरा काफी कम हो गया था। इस बीच चौबीस घंटे में अधिकतम बीस लोग ही संक्रमित मिले थे।
बीस दिनों से यह आंकड़ा दस के नीचे बना हुआ था। लेकिन बीते शुक्रवार को अचानक जिले में 64 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वही रविवार को भी सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 24 घंटे में 663 लोगों की जांच में नए संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के दर को कम रखने के लिए मास्क व शारीरिक दूरी के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना ही एकमात्र उपाय है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को मानें तो सितंबर माह के दूसरे सप्ताह के बाद जिले में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही थी। अक्टूबर माह के बाद इसमें और गिरावट हुई। लेकिन शुक्रवार को अधिक लोगों का संक्रमित पाया जाना चिता का कारण है। जिले में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव कुल 124 मामलों में से पांच लोगों की हालत गंभीर है। बाकी लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।