गोपालगंज: शहर के ब्रह्मा चौक पर गुरुवार की रात किराए के विवाद को लेकर मकान मालिक तथा दुकानदार आपस में भिड़ गए। इस दौरान दुकानदार के पेट में चाकू घोंप कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दुकानदार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। मारपीट में घायल मकान मालिक के घर के पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार का बयान दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी परमानंद शर्मा शहर के ब्रह्मा चौक पर दुकान चलाते है। गुरुवार की रात नौ बजे दुकानदार परमानंद शर्मा तथा मकान मालिक अजय कुमार गुप्ता के बीच किराए को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान दुकानदार परमानंद शर्मा के पेट में चाकू घोंप दिया गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मारपीट में मकान मालिक अजय कुमार गुप्ता, उनके पुत्र चंदन कुमार, अतुल्या कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद दुकानदार सहित सभी घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दुकानदार का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल पांच लोगों का मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने दुकानदार का बयान दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान मालिक अजय कुमार, चंदन कुमार सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।