सिम कार्ड के उपयोग करने के बाद पुलिस को मिला लोकेशन
गोपालगंज: शहर में दुकानों व घरों का ताला तोड़कर चोरी कर लोगों की नींद उड़ाने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए आए आरोपितों के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन तथा एक सिम कार्ड बरामद किया है। बारामद मोबाइल व सिम एक माह पहले महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चुराए गए थे। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व महम्मदपुर बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला ताला तोड़कर चोरों ने मोबाइल फोन सहित हजारों रुपये कीमत के सामान चुरा लिया था।
दुकान मालिक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चुराए गए मोबाइल फोन की एक युवक बिक्री रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया गांव में छापेमारी कर इंदल महतो के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी दूधनाथ साह के पुत्र रवि कुमार, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया गांव निवासी भंगी महतो के पुत्र विकेश कुमार व दुधनाथ महतो के पुत्र रूपेश कुमार, प्रभु पटेल के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड बरामद किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वही महम्मदपुर बाजार में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपितों ने चुराए गए एक सिम कार्ड का उपयोग करना शुरू कर दिया। इसी बीच इसकी भनक पुलिस को लग गई। जिसके बाद पुलिस सिम कार्ड का लोकेशन निकाल कर आरोपितों तक पहुंच गई। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित शातिर हैं। चोरी कांड का खुलासा करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।