गोरखपुर पाटलिपुत्र के चालक व गार्ड को किया गया स्वागत
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर 05080 गोरखपुर पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह पहुंची।पहुचते ही स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।बताया जाता है,की कोरोना वायरस को लेकर 20 मार्च से गोरखपुर से चलने वाली पाटलिपुत्र ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।जो नव माह बाद पहली बार गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर से चलकर थावे जंक्शन पर 6 बजकर तीस मिनट पर पहुंची,जहां स्थानीय लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट विश्वनंदन तिवारी, सहायक लोको पायलट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व गार्ड अनिल कुमार को जदयू वरिष्ट नेता अजीमुल हक, संजय गुप्ता, धनजी प्रसाद, शारदानद प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, धीरज गुप्ता, सोहराब आलम, महमद आशिफ व ओमप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने फूल माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।ट्रेन के परिचालन से लोगों में काफी खुशी की लहर देखी गई। थावे जंक्शन 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंची।
जहॉ 30 मिनट बाद सात बजे अपने निर्धारित समय से गोपालगंज, दिघवादुबौली व मशरख होकर पाटलिपुत्र के लिए रवाना हो गई। वही पहले दिन ही ट्रेनो में काफी संख्या में यात्री सफर किए।स्टेशन परिसर में आरपीएफ इस्पेक्टर विभाकर सिंह, जीआरपी प्रभारी प्रवीण कुमार सहित आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात रहे। विदित हो कि इस रेल खंड पर गाड़ी चलने के लिए पूर्व सांसद जनक राम और सांसद आलोक कुमार सुमन ने रेल मंत्रालय से पहल की थी। जिनकी पहल से ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू हुआ।रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द ही इस रेल खंड पर लखनऊ छपरा का परिचालन शुरू होगा।