गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर बुधवार को गाड़ी संख्या 08182 थावे- टाटानगर को हरी झंडी दिखाकर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने रवाना किया। विदित हो कि वाराणसी रेल मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 08181/08182 टाटानगर-छपरा-टाटानगर विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार थावे तक कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने थावे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पांच नंबर लाइन से दिन में दस बजकर दस मिनट पर थावे टाटानगर विशेष ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर परिचालन शुरू किया।
जो सीवान से 11.05 बजे तथा छपरा से 12.30 बजे छूटकर दूसरे दिन टाटानगर 06.20 बजे पहॅुचेगी।वही गाड़ी संख्या 08181 टाटानगर से रात में 9 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा जंक्शन से 4 बजकर 30 मिनट तथा सिवान से 5 बजकर 30 मिनट पर छूटकर थावे जंक्शन शाम को 6 बजकर 10 मिनट पर पहुचेगी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी का परिचालन प्रतिदिन होगा। मौके पर वाणिज्य अधीक्षक नरेश प्रसाद सिंह व नागमणि कुमार सहित रेलकर्मी मौजूद थे।