गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड में पंचयात चुनाव को देखते हुए तैयारियां शुरू है।बीडियो मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखण्ड में 11 पंचायत है।पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिसमे 150 मतदान केन्द्र और 6 सहायक मतदान केंद्र है। 3 चलंत मतदान केन्द्र भी बनाया गयाहै।बीडियो सिंह ने बताया कि थावे प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए 1, मुखिया 11,सरपंच 11, बीडीसी 15, वार्ड सदस्य 150 और पंच के 150 पद के लिए चुनाव होना है।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													