गोपालगंज: विद्या के मंदिर में विद्या प्राप्त करने पहुंचे छात्र छात्रा

0

गोपालगंज: जिले में कोरोना महामारी के वजह से 9 माह से बन्द विद्यालय खुलने से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम देखी गयी लगातार लम्बे दिनों से विद्यालय बन्द रहने के वजह से छात्रों का रुझान पढ़ाई की ओर से हट कर खेल के तरफ झुक गया है जिसको लेकर अभिवाहक चिंतित हैं. सोमवार से उच्च विद्यालयों को चालू किया गया जिसमें वर्ग 9 एवम 10 के छात्र छत्राओं की पढ़ाई शुरू हो गयी छत्राओं के पढ़ाई शुरू होने से खुश दिख रहे थे । पढ़ाई शुरू होने से अब फिर से छात्र छत्राओ के भविष्य सुधरने का आशा की किरणें जगने लगी है जिले के अंतर्गत सभी खुलने से छात्रों में खुशी देखी गयी जिले के सभी प्रखण्ड के उच्च विद्यालय मांझागढ़ के प्रधानाध्यापक अजित राय माधव उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शमशाद अली कोइनी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेणु देवी के देख रेख में वर्ग 9 और 10 के छात्र छात्रों का पढ़ाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू की गई ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पठन-पाठन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रारंभ

सिधवलिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौली में वर्ग 9 का पठन-पाठन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रारंभ किया गया।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को मास्क का वितरण किया गया। वर्ग 9 में कुल नामांकन के 50% छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन के लिए निर्देश भी दिया गया। वर्ग 9 के पठन-पाठन प्रारंभ होने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल था। इस मौके पर सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव, गीता कुमारी दासगुप्ता, कुमारी ममता, अनुपमा कुमारी, विद्याभूषण राम, अनिल कुमार, सगीर आलम आदि उपस्थित थे।