गोपालगंज: अनुमंडल पदाधिकारी ने ईंट भट्ठा संचालकों के साथ की बैठक

0

गोपालगंज: समाहरणालय सभा कक्ष में गोपालगंज अनुमंडल पदाधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार पाल की अध्यक्षता में ईंट्ट भट्ठा संचालकों की बैठक हुई। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के राजस्व संग्रहण से संबंधित राजस्व जमा नहीं कराने का कारण पूछा। एसडीओ महोदय ने निर्देश दिया कि पर्यावरण,वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही ईंट्ट भट्ठा संचालित करें। स्वच्छत्तर तकनीक आधारित ईंट भट्ठा संचालित करें, नहीं तो ईंट भट्ठा को बंद करा दिया जाएगा। एसडीओ महोदय ने बगैर सीटीई व अद्यतन सीटीओ के तहत संचालित ईंट भट्ठा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ईंट भट्ठा पर बाल मजदूरों से काम नहीं कराने के निर्देश दिए। मजदूरों के लिए शौचालय निर्माण के संबंध में उप विकास आयुक्त महोदय से अनुरोध करने की बात कही। महोदय द्वारा ईंट भट्ठा पर किसी भी हाल में शराब की बिक्री व सेवन नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी। सभी ईंट भट्ठा संचालकों को प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिए। नीलाम पत्रित और अनीलाम पत्रित बकाया भुगतान पर चर्चा की। जिसमें कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के 30 बकाएदार हैं। बकाया का भुगतान नहीं होने पर उक्त बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी होगा और कुर्की जब्ती की जाएगी। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी श्री हरेश कुमार मौजूद रहे।