विजयपुर, भोरे एवं कटेया में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
गोपालगंज: मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मद्य उत्पाद, निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार का जोरदार स्वागत हुआ. विदित हो कि राज्य के पूर्व डीजी रहे सुनील कुमार पहली बार विधायक बने हैं।घर से निकले मंत्री जी का काफिला है सर्वप्रथम विजयीपुर के श्री राम संस्कृत महाविद्यालय पहुंचा. जहां भाजपा के विजयीपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहले से मौजूद राजग कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला भोरे के लिए रवाना हुई. भोरे पहुँचने पर भाजपा नेता संतोष मिश्र की अगुवाई में भाजपा व जद यू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया. जिसके बाद क्षेत्रीय जनता से अभिवादन स्वीकार करते हुए मंत्री जी का काफिला कटेया बाजार पहुंचा।
कटेया में हुआ जोरदार स्वागत
कटेया पहुंचने के बाद मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री का जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत स्थल पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा. विदित हो कि शनिवार से ही मंत्री जी के आने की चर्चा शुरू हो गई थी. ऐसे में जैसे ही मंत्री जी का काफिला कटेया गर्ल्स हाई स्कूल स्थित स्वागत स्थल पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. कार्यक्रम स्थल पर पहले से मौजूद भाजपा कटेया मंडल ग्रामीण व नगर अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व जदयू नेता आनंद मिश्र तथा हथुआ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश दुबे आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन भाजपा नेता विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने किया। वहीं मौके पर राजग नेता रत्नेश राय, कृष्णरंजन स्वरूप पाठक, मनोज तिवारी, श्री प्रकाश मिश्र, राजेश सिंह, पडरिया पंचायत के मुखिया गौरीशंकर चौबे, बैकुंठपुर पंचायत के मुखिया रामशंकर चौबे सहित तमाम नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।