गोपालगंज: टास्क फोर्स की बैठक कर दिये गये कई निर्देश

0

गोपालगंज: कोविड-19 वैक्सीन को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में टास्क फोर्स की बैठक की गयी.इसकी अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने इससे संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन सर्वप्रथम फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी.इसके लिए सभी विभागों के स्थानीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि अति शीघ्र वर्कर्स की सूची उपलब्ध कराएं.इनके साथ ही 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा 65 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी वैक्सीन लगायी जायेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी इस कार्य में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे.बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को यह भी जानकारी दी कि कितने चरण में टीकाकरण होगा.टीकाकरण के दौरान किसको कौन सा कार्य सौंपा जायेगा, इसकी जानकारी भी सबको दी गयी.कोविड-19 से संबंधित सरकार के निर्देशों से भी सबको अवगत कराया गया.इससे संबंधित बातों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर केयर इंडिया के प्रबंधक अभिनीत कुमार श्रीवास्तव,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विशाल सिंह,बीएओ राजकुमार,यूनिसेफ से दीपक चौधरी आदि मौजूद थे.